IPL 2021: Jos Butler hits 1st IPL Century, breaks many records in the process| वनइंडिया हिंदी

2021-05-02 83


Rajasthan Royals batsman Jos Buttler hit his first IPL ton against Sunrisers Hyderabad at the Arun Jaitley Stadium in Delhi.Ahead of this match, Buttler's highest score in an innings of an IPL match was 95.The 30-year-old is only the 4th England batsman to achieve this feat.



इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का 28 वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 220 रनों का विशालकाय टोटल खड़ा किया। राजस्थान के इस पहाड़ जैसे टोटल के पीछे सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 124 रनों की तूफानी पारी खेली।


#IPL2021 #JosButler #RRvsSRH